हरिद्वार(कमल खड़का)। कबाड़ के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले शक्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को हरिद्वार की सिड़कुल पुलिस ने कंपनियों से स्क्रैप दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं।
यह युवक अलग—अलग तरह से लोगों से जालसाजी कर उनसे पैसें ठगने का काम करता था। कबाड़ का काम दिलाने के नाम पर की गयी फर्जीवाड़े में यह काफी समय से फरार चल रहा था।
खास खबर— डैम किड्ज स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर में शातिर युवकों का एक गिरोह लोगों से नए-नए तरीकों से ठगी करने में माहिर है। साल भर पहले गिरोह ने रोशनाबाद कोर्ट में तैनात एक स्टेनो के भाई को अपना शिकार बनाया था। भेल व सिडकुल की कंपनियों में अपनी अच्छी जान पहचान होने का दावा कर ठगों ने सिडकुल की कंपनियों से स्क्रैप दिलाने का झांसा दिया।
इसकी एवज में उन्होंने लाखों रुपये ठग लिए। मगर ठेका नहीं दिलवाया। पैसे मांगने पर रकम भी नहीं लौटाई गई। तब पीडि़त ने ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की जांच बाद में सिडकुल थाने को ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस मुकदमे में नामजद बाकी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी