रुद्रपुर(अरुण शर्मा)। पीएम मोदी ने उत्तराखंड में चार धाम के अलावा पांचवा धाम होने की बात कही। मोदी ने उत्तराखंड में सैनिक धाम को पांचवा धाम बताया है। उन्होने कहा कि वे उत्तराखंड की इस वीर भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में सैनिक धाम बताकर सैनिक वोटरों को साधने का काम किया। उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट पर सबसे अधिक सैनिक और उनसे जुड़े हुए लोगों के वोट हैं। जो निर्णायक भूमिका इस सीट पर रहते हैं।
खास खबर—अब बीजेपी के लिए जरुरी नहीं है खंडूड़ी,पीएम मोदी की रैली में मिला सकेंत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष द्वारा वीर सैनिकों को अपमानित किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि हमारे वीर जवानों की वीरता पर सवाल उठाना क्या सही थी। जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा गया तो वीर जवानों पर इस प्रकार के सवाल करना ठीक था।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक धाम है। विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। डरने और झुकने का काम कांग्रेस का है। सेना ने जवानों की मौत का बदला मांगा तो कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।
देश की सेना को कांग्रेस ने हथियार नहीं दिए। क्योंकि कांग्रेस का ध्यान देश सुरक्षा की बजाए मलाई खाने में लगा था। पीएम मोदी ने कहा कि सेना को हथियार देने के मसले पर मामा भांजे फंसे रहे। कांग्रेस राफेल सौदे पर बैठी रही। क्योंकि उसे मलाई नहीं मिल रही थी।
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक धाम है। विपक्ष ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। डरने और झुकने का काम कांग्रेस का है। सेना ने जवानों की मौत का बदला मांगा तो कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को ही कटघरे में खड़ा कर दिया।
देश की सेना को कांग्रेस ने हथियार नहीं दिए। क्योंकि कांग्रेस का ध्यान देश सुरक्षा की बजाए मलाई खाने में लगा था। पीएम मोदी ने कहा कि सेना को हथियार देने के मसले पर मामा भांजे फंसे रहे। कांग्रेस राफेल सौदे पर बैठी रही। क्योंकि उसे मलाई नहीं मिल रही थी।
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत