सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे और पूत्रवधू पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया हैं। मामला जस्सोदरपुर गांव का है जंहा पर एक बुजुर्ग महिला ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर अपने पुत्र और पुत्रवधू से जान बचाने की गुहार लगाई है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसका छोटा बेटा आए दिन नशे में धुत होकर उसके साथ मारपीट करता है और उसकी पुत्रवधू भी अपने पति के साथ लग कर मारपीट करती है।
खास खबर—भाजपा विधायक की लव क्रांति,करने जा रहे है यह बड़ा काम
जस्सोदरपुर गांव निवासी बुजुर्ग महिला ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका छोटा बेटा नशे में धुत होकर बुजुर्ग महिला वे उसके बड़े बेटे के साथ गाली-गलौज करता रहता है। महिला का आरोप है कि 2 दिन पहले उसका छोटा बेटा नशे में धुत होकर घर पहुंचा और अपने बड़े भाई को गाली-गलौज करने लगा। महिला द्वारा विरोध करने पर उसके नशेड़ी बेटे और पुत्र वधू ने बुजुर्ग महिला को कमरे में बंद कर दिया और लात-घुस्सो से उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित महिला द्वारा शोर मचाने पर मौके पर छुड़ाने आए उसके बड़े बेटे के साथ भी नशेड़ी युवक और उसकी पत्नी ने मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह बुजुर्ग महिला ओर उसके बड़े बेटे को नशेड़ी युवक ओर उसकी पत्नी से दोनों को छुड़वाया। रोती-बिलखती बुजुर्ग महिला ने लक्सर कोतवाली पहुंचकर अपने नशेड़ी छोटे बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाई किए जाने की मांग करते हुए मामले की तरह पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश