हरिद्वार(कमल खड़का)। मां की नसीहत पर बेटी ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मामला हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र का हैं। जहां पर किशोरी ने चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ में पाया कि किशोरी को उसकी मां की नसीहत रास नहीं आयी और अपनी जान दे दी।
खास खबर—जेल से इस बदमाश ने हरिद्वार के डॉक्टर और शराब कारोबारी की दी सुपारी
पुलिस के मुताबिक सहारनपुर निवासी सोमपाल की पत्नी और बेटी-बेटा जमालपुर कलां गांव में किराए के मकान में रहते हैं। बुधवार की सुबह सोमपाल की बेटी निशा उर्फ निशू(14 वर्ष) ने कमरे के अंदर पंखे से लटककर जान दे दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। मां से पूछताछ की गई तो मालूम हुआ कि उसने मंगलवार की रात किसी बात पर बेटी को डांट दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि निशा ने इसी कारण जान दी है।
निशा ने आत्महत्या से पहले अपने तीन साल के भाई को बताया कि वह मरने जा रही है और यह बात मां को बता देना। इसके बाद छोटा भाई बाहर खेलने चला गया और निशा ने अंदर जाकर फांसी लगा ली।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत