हरिद्वार । थाना श्यामपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता।मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान चंडी देवी बैरियर के पास एक ट्रक से 33 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब ( English liquor) की खेप पकड़ी। हालांकि ट्रक का ड्राइवर ओर उसका सहायक पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में सफल रहा।
खास खबर—समाज में Moral Value का पतन परिवार और समाज दोनों लिए हानिकारक
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना श्यामपुर पुलिस रविवार को चंडी देवी बैरियर के पास चैकिंग कर रही थी कि एक ट्रक UK08CA-5617 चंडी चौक की तरफ से आता दिखाई दिया जिसको रूकने का इशारा किया गया जिस पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को ओर तेज कर भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस ने पीछा कर ट्रक को धर दबोचा परन्तु ट्रक चालक ओर उसका सहायक वहां से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने जब ट्रक की जांच की तो ट्रक में अंग्रेजी शराब ( English liquor) की 481 पेटी बरामद हुई जिनकी बाजारी कीमत 33 लाख बताई जा रही है। हरिद्वार पुलिस कप्तान सेंथिल अबुदई के अनुसार तस्करों द्वारा उक्त शराब हरियाणा से जिला बिजनौर , उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी शराब । फिलहाल पुलिस घटना क्रम की जांच में जुट गई है।
More Stories
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत
बद्री-केदार में भक्तों की संख्या घटी,नई व्यवस्था की गई लागू