हरिद्वार(कमल खड़का)। युवती से प्रेम कहानी ने हरिद्वार में बवाल करा दिया। दरअसल मामला हरिद्वार के लक्सर का है जंहा पर युवती से मिलने गये प्रेमी का किसी ने विडियो बनाकर वाइरल कर दिया। फिर क्याा था दोनो ही पक्षों में न केवल बवाल हुआ बल्कि इसमें कई घायल भी हो गये। इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोटें लगी हैं। फिलहाल मामला पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हो गया।# प्रेम कहानी
जानकारी के अनुसार लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव निवासी एक युवक दूध का कारोबार करता है। वह युवक पास की ही एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले यवती के परिजन बाहर गये हुए थे। मौका देखकर युवक अपनी प्रेमिका से मिलने जा पहुंचा।
मिलने के बाद वह वापस आ गया। लेकिन बवाल तब शुरु हुआ जब युवक की मिलने की विडियो किसी ने सोशल मिडिया पर डाल दी। फिर क्या था दोनो ही परिवार आमने सामने हो गये। मंगलवार को दोनो ही परिवारों में कहासुनी से शुरु हुई बातचीत खूनी संर्घष तक जा पहुंचा। पथराव और हवाई फायरिंग की भी खबर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस संर्घष में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी