देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड आपदा पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में बीती रात को बादल फट जाने से भारी नुकसान हो गया है पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के नाचनी,टीमटिया ,बाँसबगड़ और रायाबजेता क्षेत्र में कल रात भारी बारिश के कारण 5 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। टिमटिया में एक मकान में मलवा पट जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 महिलाएं घायल है।
देखें विडियो कैसे गिरा मकान…..
खास खबर—Swachh Bharat Abhiyan की धज्जियां उड़ाता सुल्तानपुर गांव,लगे गंदगी के अम्बार
रायबजेता में भी 5 लोग घायल है। वही इस घटना में दर्जन भर मवेशियों के दब कर मरने की खबर है। प्रशासन आपदा में फंसे लोगों को राहत के लिये राहत काम चला रहा है। जिसमे एसडीआरएफ की टीम ओर स्थानीय प्रशासन की टीमें मौजूद है।
इस मामले में पिथौरागढ़ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को तत्काल थल मुनस्यारी सड़क को खोले जाने हेतु अतिरिक्त मशीन तथा मैन पावर लगाने के निर्देश दिए हैं।
चमोली में फिर फटा बादल
वहीं चमोली जिले के गोविंद घाट में भी बादल फटने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से पार्किंग में कई वाहन दब गए हैं। पुलिस ने हेमकुंड जाने वाले श्रदालुओं को सुरक्षित स्थान में भेज दिया है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश