हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार में एक युवक के छत से कूद कर जान देने का मामला सामने आया हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के चिंतामणि आश्रम की छत से युवक ने कूदकर जान दी। युवक के छत से कूदने का पूरा मामला सीसीटीवी में रिकार्ड हो गया।
आप भी देखिए किस तरह से युवक ने छत से कूद कर अपनी जान दी—–
खास खबर—गंगा सफाई खुलासा-हजारों करोड़ की नमामि गंगे नहीं,चंद रुपये की चीज कर रही गंगा साफ
छत से कूदने वाला युवक जयपुर का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार
जयपुर पुलिस के साथ हरिद्वार पुलिस ने मिलकर चिंतामणि आश्रम में युवक की तलाश में दबिश डाली थी। पुलिस से घबराकर युवक पहुंच आश्रम की छत से कूद गया।
आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी डॉक्टर ने किया मृत घोषित पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि युवक जयपुर के द्वारिका विहार से दो युवती को भगाकर लाया था।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”