रुड़की अरुण शर्मा । मंगलवार को रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। हालंकि उसे बचाने का प्रयास भी किया गया लेकिन युवकों को सफलता नहीं मिल पाई। यह पूरी घटना मोबाइल में रेकॉर्ड हो गई।
आप भी देखें वीडियो किस तरह युवती ने गंगनहर में लगाई छलांग…….
https://youtu.be/_laTdojHeqw
खास खबर-Exclusive–उत्तराखंड के चुनावी महासंग्राम में क्या कहते है नरेंद्र सिंह नेगी
गंगनहर में छलांग लगाने का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि युवती किस तरह गंगनहर में कूदी। हालंकि युवती का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही जल पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की तलाश में जुट गई है।
युवती को बचाने के लिए लोगों ने भी गंगनहर में कूदे लेकिन युवती को बचाने में असफल रहे।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी