देहरादून(पकंज पाराशर)। कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिन पहले इस रार पर लगाये गये समझौते के सीमेंट पर दरार दिखने लगी हैं। आपको बता दें कि हाल ही में देहरादून में एक होटल में दोनो विधायकों ने अपने इस विवाद को खत्म होने का दावा किया था। लेकिन मंगलवार को इस सुलह में फिर दरार दिखायी देने लगी हैं। देशराज ने चैंपियन की शिकायत सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से करने की बात कह डाली। देशराज के अनुसार चैंपियन कोर्ट में दायर किये गये मुकदमें वापस नहीें ले रहे हैं। जो समझौते के खिलाफ हैं।
खास खबर—सरकारी जमीनों को भू—माफियाओं से बचाने को सुमन नगरवासियों ने चौकी प्रभारी को दिया ज्ञापन
दरअसल बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच हुए समहौते में दोनो को एक दुसरे पर किये गये मुकदमों को वापस लेना था। लेकिन चैंपियन ने अपनी असमर्थता का हवाला देते हुए मुकदमा लेने से इंकार के बाद दोनो के बीच हुए समझौते की सीमेंट में दरार दिखायी देने लगी हैं। जिसके बाद देशराज कर्णवाल भी बिफर गये और इसकी शिकायत सीएम और प्रदेश अध्यक्ष से करने की बात कह डाली। कुंवर प्रणव चैंपियन और देशराज कर्णवाल
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात