रामनगर(अरुण शर्मा)। रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब पार्क घूमने आए दिल्ली से पर्यटको पर एक टस्कर हाथी ने हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि हाथी के इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
Elephant attack on tourist gypsy in Jim Corbett Park…….
दरअसल गजराज ने जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों की एक जीप पर अचानक ही हमला कर दिया। जिससे उस जिप्सी में बैठे पर्यटकों के होश उड़ गये। साथ ही दूसरी गाड़ीयों में उस समय वहां से गुजर रहे पर्यटकों में भी अफरातफरी मच गयी।
खास खबर—फेस ऑफ बाॅलीवुड ऑडिशन में युवाओं ने बिखेरा अपनी प्रतिभा का जलवा
शनिवार की शाम पर्यटकों के एक दल गजराज उस समय आफत बन कर टूटा जब दिल्ली से जंगल सफारी करने के लिए आये एक दल पर जिम कार्बेट पार्क पर हाथी ने हमला कर दिया।
दो बार टस्कर हाथी का हमला जिप्सी पर था लेकिन अन्य पर्यटकों के शोर मचाने से टस्कर हाथी ने अपना इरादा बदल दिया। इस दौरान जिम कॉर्बेट पार्क जिप्सी में बैठे पर्यटकों और आसपास के पर्यटकों में अफरातफरी का माहोल पैदा हो गया। शुक्र यह रहा है कि टस्कर हाथी के हमले मे कोई हताहत नहीं हुआ।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”