सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। टांडा भागमल गांव में पशुशाला के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विघुत का लाइन का तार टूटकर पशुशाला के ऊपर जा गीरा। जिसके चलते पशुशाला में बंधे एक बछड़े की मौत हो गई। जबकि एक भैंसा झुलस गया है। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी विघुत निगम के अधिकारियों को दी।
खास खबर—मुख्यमंत्री सुशासन अवार्ड-ये अधिकारी होगें सम्मानित,सोशल मिडिया के हीरो रह गये पिछे
टांडा भागमाल गांव निवासी चरण सिंह ने गांव के बाहर पशुशाला बना रखी है। जिसके ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे अचानक हाईटेंशन विद्युत लाइन में फाल्ट हुआ, और उसका एक तार टूटकर पशुशाला के ऊपर जा गिरा। जिसके चलते पशुशाला में बंधे एक गाय के बछड़े की मौत हो गई। साथ ही पास बंधा 1 भैंसा झुलस गया। पशुपालक चरण सिंह ने यह देख किसी तरह पास में बंधी गाय को खोल कर अलग किया। इसके बाद पशुशाला में टूटे पड़े हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार को डंडे के सहारे अलग हटाया। हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर पशुओं की मौत की खबर सुनते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर आ गए। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी विद्युत निगम के अधिकारियों को दी। विद्युत निगम के जेई मुकेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मौके पर विद्युत कर्मचारियों को भेज दिया गया है।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश