हरिद्वार।प्रदेश में नगर निगम ओर पालिका चुनावों के बीच अव्यवस्थाओं और अनदेखी से तंग आकर हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 59 की द्वारिका विहार कॉलोनी के निवासियों ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
खास खबर—यहां इस वार्ड में भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही यह निर्दलीय प्रत्याशी
कॉलोनी के निवासियों ने इकट्ठा होकर सभा की और आगामी निगम चुनावों में किसी भी प्रत्याशी को वोट ना देने और चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया। लोगों का कहना है कि कॉलोनी को बने हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज तक सड़क, पानी, बिजली, सीवर और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं कॉलोनी में नहीं पहुंच सकी हैं। लोगों ने इसके लिए कई नेताओं के दरवाजे भी खटखटाये लेकिन किसी ने भी उनकी परेशानियों को नहीं समझा। जिस से तंग आकर अब उन्होंने चुनाव में वोट ना डालने का फैसला लिया है। जब तक उनकी कॉलोनी में सभी मूलभूत सुविधाएं नहीं आ जाती तब तक वे वोट नहीं करेंगे। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की।
More Stories
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब
कर्नल कोठियाल का आप छोड़ने का सबसे बड़ा कारण पार्टी का ये रवैया
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ