हरिद्वार। Cricket एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार ने जिले की अंडर-14 व अंडर-19 क्रिकेट टीम का चयन किया। रविवार को भल्ला कॉलेज Cricket ग्राउड में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें अंडर-14 में 54 और अंडर-19 में 76 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चीफ सलेक्टर की भूमिका चंद्रमोहन, राजपाल सिंह, पंकज शर्मा आदि ने निभाई।

एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि अंडर-14 में कार्तिक, नमन, मानस, अभिनव चौहान, ध्रुव, दक्ष, हर्षित, प्रियांशु, दीपांशु, आदित्य, ओजस, निकित, हिमांशु, रुद्रांश को चुना गया है।वहीं अंडर-19 टीम में मनु, अदनान, शिवांश, मान राणा, प्रतीक, लवलीत, अनुज, सूरज, गौरव, आकाश, अरबाज, रोहित, इमरान, देवांशु, राहुल को चुना गया।
3 Attachments
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”