हरिद्वार(अरुण शर्मा)। हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब जहरीली शराब पीने से करीब 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई गंभीर रूप से बीमार बताए जा है । जिन्हे पास के निजी चिकत्सालय में भर्ती कराया गया । मौके की गंभीरता को देखते हुए आई अजय रोतेला मौके पर पहुंच गए है ।
खास खबर—गन्ना तोल केंद्र पर फ्लोर मिल में घुस गया ट्रक , ऐसे हुआ हादसा
कच्ची शराब का सेवन करने से करीब 9 लोगों की हुई मृत्यु, दर्जनों की हालत गंभीर,गाँव में छाया मातम अलग अलग गाँव का मामला,जिला प्रशासन में मचा हड़कंप, भारी पुलिस बल मौके पर,
एक दर्जन से अधिक लोगों को यूपी के जिला सहारनपुर में कराया गया है भर्ती,आधा दर्जन लोगों का रुड़की के अलग अलग निजी अस्पतालों में चल रहा है इलाज,डॉक्टरों द्वारा कई लोगों की हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर किया है रैफर।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश