तेज तूफान में जब उड़ गई भारीभरकम मशीन, मचा हड़कंप
नैनीताल(ब्यूरो)।नैनीताल लोवर मालरोड में निर्माणाधीन कार्य में लगी मशीन तेज़ तूफान के चलते झील में जा गिरी
जिस कारण लोअर माल रोड ट्रीटमेंट कार्य बाधित हो गया। झील से गिरी मशीन को निकालने के लिए जेवीसी की मदद ली गई।
इस दौरान लोअर माल लोड में यातायात ठप रहा का रहा
जानकारी के अनुसार बीती रात तेज़ आंधी तूफान के चलते भारी भरकम मशीन अपने स्टैंड से खिसक कर झील में गिर गई।
आज लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुचकर जेसीबी द्वारा मशीन को निकाला जा रहा है।
जल्द ही लोवर मालरोड को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
आपको बताते की बीते कुछ वर्ष पूर्व नैनीताल स्थित प्रसिद्ध लोअर माल रोड का एक हिस्सा झील मैं समा गया था
जिसके बाद सैंडबैगिंग के माध्यम से माल रोड का ट्रीटमेंट किया गया था इसी कड़ी में माल रोड का कार्य प्रगति पर था
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण