जोशीमठ(अरुण शर्मा)। आपदा के बाद राज्य सरकारों के काम करने के दावा हवाई ही साबित होता हैं। जब चमोली जिले के एक गांव से ऐसी तस्वीर सामने आती है जिसमें दुल्हे को ही अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी दुल्हन को लेने जा पड़ रहा हैं। मामला उर्गम घाटी के अरोसी गांव का हैं। जंहा पर 2013 आपदा में टूटे पुल को आज तक सही नहीं कराया गया।
खास खबर— आधी रात में होता है गंगा में अवैध खनन का खेल,डीएम दीपक रावत बेखबर
देंखिए विडियों में दुल्हा किस तरह से उफनाती नदी को पार कर बारात ले जा रहा है।…….
हाल ही में हुई दो दिन की बारिश ने पहाड़ो पर आपदा के मानो जख्म को हरा कर दिया हो। खासकर इस तस्वीर को जिसने देखा उसे ही सोचने पर मजबूर कर दिया। बारिश से अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन के बीच एक दुल्हा अपनी जान जोखिम में डाल दुल्हन को लेकर पहुंच रहा हैं।
इन दिनों पहाड़ों में शादी का सीजन भी चल रहा है बारिश से शादी विवाह में भी लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं उर्गम घाटी के अरोसी गांव को जोड़ने वाला पुल 2013 की आपदा के बाद आज तक नहीं बन पाये है लोग बारिश में जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे हैं
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत