हरिद्वार(कमल खड़का)। पुलवामा हमले में मारे गये शहीदों को श्रद्वांजलि के लिए हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को गंगा किनारे भी श्रद्वाजंलि दी गयी। हरिद्वार में रोड़ीबेल वाला हाथ ठेली फड़टोकरी रेहडी स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारी संगठन और मां गंगा लघु व्यापार एसोसिएशन ने हरकी पैड़ी पर 151 दीपदान प्रवाहित कर शहीदों को अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। पुलवामा की घटना में मारे गये जवानों को मोन धारण कर श्रधांजलि व दीपदान अर्पित की।
खास खबर—पुलवामा हमला—उत्तराखंड के शहीदों के लिए डबल इंजन का डबल मदद
संगठन अध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों के परिजनों व मित्रों को हमारी संवेदना ये है और हम अपने देश के साथ खड़े हैं सरकार से मांग करते है कि ठोस कदम उठाए जाने चाहिए और ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए इस दौरान दीपू मेहरा, प्रेम पाल, मुन्ना लाल ठाकुर ने बताया कि सी आर पी एफ के काफिले पर आतंकी हमले की निंदा करते हैं और घायल सैनिकों की जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं व शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है इस अवसर पर दीपदान करने वाले मैं राजेन्द्र पाल मोनुतोमर रविन्द्र कुमार अंकित अमृतलाल रवि कुमार शंकर राजू संतोष गुड्डी देवी मंजुल तोमर मुन्नी देवी बेबी देवी रानी देवी पार्वती देवी बीततो देवी प्रेमपाल यादव धारा सिंह संतोष नरेश कुमार आदि लघु व्यापारी उपस्थित रहे
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल