देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में हुए छात्रवृत्ति घोटाले में पहली गिरफ्तारी हुई हैं। एसआईटी ने मंगलवार को अहम गिरफ्तारी करते हुए निदेशक अंकुर शर्मा को अरेस्ट किया हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। रुड़की के इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज संस्थान के निदेशक अंकुर शर्मा को इस घोटाले का मुख्य आरोपी माना जा रहा हैं। उन पर 6 करोड़ 28लाख, 94 हजार 750 रुपए के गबन का आरोप है।
खास खबर—विधान सभा सत्र में शराब और अपने विधायक बन सकते है सरकार की मुसीबत का सबब
आपको बता दें कि इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज वेदपुर रुड़की संस्थान के निदेशक आरोपी अंकुर शर्मा पर धारा 420 409 वह 120 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी अंकुर मूल रूप से अट्ठारह ईदगाह प्रकाश नगर थाना कैंट देहरादून का रहने वाला है. आरोपी संस्था निदेशक ने वर्ष 2014- 15- 16 को अपने तकनीकी संस्थान में 2023 छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति में फर्जी प्रवेश दिखा कर करोड़ों रूपए की हेराफेरी की थी.
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल