हरिद्वार (कमल खडका)। सलेमपुर में स्थित एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री (factory) शार्प इलेक्ट्रिक में अचानक आग लग गयी । आग ने देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया । फैक्ट्री (factory) में लगी आग से लाखों रुपए की मशीनें और समान जलकर राख हो गया। मगर गनीमत यह रही कि इतनी भीषण आग लगने के बाद भी कोई जनहानि नही हुई है। आग की सूचना मिलने पर मायापुर और सिडकुल फायर स्टेशन से अग्निशमन की कई गड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री (factory) में आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।
खास खबर :—हरीगिरी ने Kumbh क्षेत्र के 30 किलोमीटर ओर अधिक विस्तार किए जाने की सीएम से की मांग
फैक्ट्री के एचआर दुर्गेश पांडे ने विधुत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के चलते ही फेक्ट्री में यह अग्निकांड हुआ है । क्योकिं फैक्ट्री के बाहर से जा रही 11 हजार वाल्ट की लाइनों में लगे इंशोलेटर खराब हो चुके थे। जिसकी जानकारी विधुत विभाग को हमने दे दी थी फिर भी खराब इंशोलेटर नही बदलवाए गए। जिसके चलते शार्ट शर्किट हुआ और फैक्ट्री में यह अग्निकाण्ड हो गया ।आग लगने से फैक्ट्री में लगी मशीनें और मॉल जलकर राख हो गया है। जिस कारण हमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।अपने नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम भी करेंगे। हमने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को 101 नम्बर दे दी थी।
दमकल की 6 गाड़ियों को फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने को मौके पर बुलाया गया।
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत