हरिद्वार (आश्रुति)। सरकार और आबकारी विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद अवैध शराब(liquor) बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं। पिछले वर्ष रुड़की के गांव में अवैध शराब पीने से हुई घटना के बावजूद आज भी लगातार जहां-तहां रोज अवैध शराब बनाने की भट्टियां और सामग्री लगातार पकड़ी जा रही है। ताजा मामला थाना पथरी के दीनारपुर गांव में चल रही अवैध शराब की भट्टी का है जहां प्राप्त सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी करी। जिसमें 1700 किलोग्राम लहन और कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए आबकारी विभाग ने प्राप्त लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया हालांकि शराब तस्कर छापेमारी से पूर्व ही मौके से फरार होने में सफल रहे कारी विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम