हरिद्वार(कमल खड़का)। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को प्रशासन ने जिलाधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था बावजूद इसके आलम यह है कि हर की पौड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण ने फिर से वहीं रुप अतिख्यार कर लिया हैं। गंगा के किनारे उस समय सैकड़ों अतिक्रमण हटवाए गए थे। यही उस समय इस अभियान के दौरान स्वामित्व और अलाटमेंट के कागज नहीं दिखा पाने पर 18 दुकानों को सील किया गया था। बावजूद इसके हरिद्वार हरकी पौड़ी क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला मे एक बार फिर से अतिक्रमण की चपेट में आ गया हैं।
खास खबर—अवैध संबंध में बाधक पति की पत्नि ने प्रेमी से करावा दी हत्या,ये था मामला
सितंबर माह में हर की पौड़ी क्षेत्र में चलाये गये अतिक्रमण अभियान को फिर से हुआ अतिक्रमण एक बार फिर मुंह चिढ़ाते दिखायी दे रहा हैं। इस समय पुरा क्षेत्र मे चाहे फिर रोड़ीबेलवाला हो आज करीब 200 रेहड़ी व सेकड़ो फड़ लग चुके है। दीपक रावत ने सरकारी भूमि पर दुबारा अतिक्रमण ना होने देने के लिए स्थानिय पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी लगाई थी अतिक्रमण हटाओ अभियान के कुछ दिन तक तो पीआडी के जवान 2.4.दिनों तक भले ही दिखे उसके बाद ना कोई पुलिस वालो ने अपनी जिम्मेदारी समझी । सुभाषघाट पर भी होटल हेवन्स के संचालक द्वारा भी सरकारी जगह को किराया पर दे दिया अधिकतर जगह पर फिर से अतिक्रमण होने लगे है रेल्वे रोड अपर रोड सब्जी मंडी गऊघाट सुभाषघाट नाइघाट पंतदीप पार्किंग पर देखे जा सकते है।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत