हरिद्वार(कमल खड़का)। हरिद्वार डीएम दीपक रावत ने रोशनाबाद स्थित प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र और सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि बायो मेडीकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से नहीं किया जा रहा हैं। डीएम दीपक रावत ने समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सा केन्द्र में बायो मेडीकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक विधि अपनाने का निर्देश दिया। उन्होने आदेश का पालन न होने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
खास खबर—नैनीताल हाईकोर्ट बड़ा फैसला—6 माह में देना होगा पूर्व सीएम को बकाया भुगतान
डीएम दीपक रावत ने निरीक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के प्रांगण में एक्सपायरी दवाईयों को जलाकर नष्ट करने का साक्ष्य देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि बायो मेडीकल वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण काउंटर एवं स्टाॅक रूम का जायजा लिया।
इसके पश्चात् सीएमओ आॅफिस में पहुंचकर वैक्सीन रूम में स्टाॅक रजिस्टर को चैक कर इसके वितरण की स्थिति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सा केन्द्रों में जीवन रक्षक दवाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों तथा एक्सपायरी डेट की जी जांच कर ली जाए। उन्होंने कहा कि एंटी रैबीज वैक्सीन प्रत्येक हाॅस्पिटल में रखवाने की कार्यवाही की जाए तथा एंटी स्नैक वैनम की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसका आॅनलाइन एवं आॅफलाइन स्टाॅक रखरखाव अपडेट रखा जाए।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश