हरिद्वार(कमल खड़का)। सोशल मिडिया पर वाइरल मैसेज की वजह से कई बार गलत फहमीयां पैदा हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मिडिया में छाये रहने वाले हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत का एक साल पुराना विडियो वाइरल हो रहा हैं।
#जिलाधिकारी दीपक रावत
दरअसल आठ मई को स्कूलो की छुटटी के आदेश वाला इस विडियो को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं। यही वजह है कि सूचना विभाग को इस मामले में प्रेस रिलिज जारीकर सफाई देनी पड़ी।
विडियो—गंगोत्री धाम के पहले दर्शन और पढ़े यह गांव आज भी मां गंगा को मानता है अपनी बेटी
सूचना विभाग हरिद्वार ने प्रेस रिलिज जारी कर कहा है कि जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत का एक वीडियो स्कूलों की छुट्टी के सम्बन्ध में वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो पिछले वर्ष 08 मई का है, जबकि इसे आगामी 08 मई 2019 का मानकर वायरल किया जा रहा है। जिलाधिकारी दीपक रावत08 मई 2019 को सामान्य रूप से सभी स्कूल/काॅलेज खुले रहेंगे।
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत