हरिद्वार (विकास चौहान)। हरिद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट( Motor Vehicle Act) का अनोखे अंदाज में विरोध किया गया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भैंसा बुग्गी की सवारी कर हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक यात्रा निकाल अपना विरोध दर्ज कराया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप सूबे के मुख्यमंत्री से इस एक्ट में संशोधन की माँग की।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ संजय पालीवाल, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा संतोष चौहान समेत तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मोटर व्हीकल एक्ट का तुगलकी फरमान जारी कर दिया , इससे देश की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले गड्ढे भरी सड़को को ठीक करे फिर ऐसे टैक्स लगाय जाएं। वही कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता विमला पांडेय ने कहा कि इतना ज्यादा चालान जनता बर्दाश्त नही करेगी यदि जब तक सरकार इसे वापस नही लेती और पहले जैसा एक्ट फिर से लागू नही करती तक कांग्रेस इसी तरह इसका विरोध करती करेगी। इस विरोध यात्रा में में यूथ कांग्रेस के नितिन तेश्वर, इंजी रवि बहादुर, कांग्रेसी नेता विभाष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”