रुड़की(अरुण शर्मा)। बीजेपी विधायक और सांसद का आपस में हुई जुतंपैजार का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस की आपसी कलह भी सड़क पर दिखाई पड़ गई । गुरुवार को हरिद्वार लोकसभा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा करने पहुंचे तो दो नेताओं के समर्थक आपस में ही भीड़ गए। नारे लगाने को लेकर हरीश रावत गुट और प्रीतम सिंह के समर्थक आपस में भीड़ गए।
खास खबर—फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती हो सकती है खतरनाक, उत्तराखंड में इंजीनियर को लाखो की चपत
देखें वीडियो में किस तरह भीडे कांग्रेसी कार्यकर्ता
रूडकी डाक बंगले में कांग्रेस पार्टी की बैठक में चले लात घुसे,उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी के दो गुट होने का कारण चले लात घुसे,हरीश रावत समर्थक और प्रीतम सिंह समर्थक आये आमने सामने,हरीश रावत मुर्दाबाद के लगाए जा रहे थे नारे
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम