हल्द्वानी(ब्यूरो)। competition exam की तैयारी को लेकर हल्द्वानी में अविरल शुरुआत की गयी हैं। छात्रों के प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी केे मददेनजर इसे एक अहम कदम माना जा रहा हैं। परिक्षाओं की तैयारी के लिए जाने-माने संस्थान अविरल क्लासेस ने हल्द्वानी में इसकी शुरुआत की। हल्द्वानी में विस्तार करते हुए आवास विकास स्थित अजंता कंपलेक्स में अपनी शाखा का शुभारंभ नवनिर्वाचित मेयर हल्द्वानी जोगेंद्र सिंह रौतेला किया।
खास खबर—शीतकालीन सत्र-मदन कौशिक के लिए संजय गुप्ता ने दिया ये नया नारा
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अविरल क्लासेस के डायरेक्टर डी के मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अविरल क्लासेस के विषय में विस्तार की यह शुरुआत हैं। उन्होने इसकी पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा अविरल स्कॉलरशिप टेस्ट में सफल हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया
डॉ एच के सिंह डायरेक्टर अविरल क्लासेस हल्द्वानी शाखा ने अपने उदबोधन में छात्रों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है तथा बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए
मंच का संचालन करते हुए डॉक्टर पंकज पाराशर ने छात्रों को बदलते हुए परिवेश के अनुसार आगे बढ़ने की सलाह दी
इस अवसर पर अरुण शर्मा,डॉक्टर सौरभ, अमित चौहान अन्य गणमान्य विभूतियां मौजूद थे
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल