देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में पहली बार किसी जज के खिलाफ कार्यवाही की गयी हैं। काशीपुर की अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट अनुराधा गर्ग को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। इस कार्यवाही से पहले हाईकोर्ट की संस्तुति व राज्यपाल की मंजूरी ली गयी थी।
अनुराधा गर्ग 2015 से निलंबित चल रही हैं। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने प्राथमिक जांच के आदेश दिए थे। अनुराधा 2008 की न्यायिक सेवा की अधिकारी थीं। #हाईकोर्ट
बता दें कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल डीपी गैरोला ने मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर 27 मार्च को आदेश जारी कर एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) अनुराधा गर्ग को प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं व भ्रष्टाचार की बात सामने आने पर निलंबित कर दिया था। #हाईकोर्ट
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम