रुड़की(अरुण शर्मा)। बसपा नेता की दनादन फायरिंग का विडियो इन दिनो सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा हैं। मामला हरिद्वार के झबरेड़ा का हैं। सोशल मिडिया पर वाइरल हो रही वीडियो में नेता जी एक बाद एक कई गोलीयां हवा में की। आपको बता दें कि हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में ये नेता जी झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी के रुप में लड़ चुके हैं।
खास खबर—उत्तराखंड को यह बड़ी सौगात दे गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,इन लोगों को मिलेगा फायदा
देखिए विडियो में बसपा नेता जी किस तरह गोलीयां बरसा रहे हैं…..
बसपा नेता के हवाई फायरिंग करते हुए विडियो बसन्त पंचमी के दिन का बताया जा रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बड़ी दबंगता से बसपा नेता छत पर कई राउंड फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है। नेता जी की दबगंता का का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन बसपा नेता जी ने इस विडियो को अपनी ही फेसबुक वाल पर अपलोड़ कर दिया।
आपको बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में इसी तरह का एक विडियो सामने आया था जिसमें कुछ युवक बसंत पंचमी के दिन खुले आम फायरिंग करते हुए दिखायी दे रहे हैं। बहरहाल बसपा नेता जी की विडियो सोशल मिडिया में वाइरल होने के बाद हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत