सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। बाडीटीप गांव के निकट शुक्रवार शाम आमने सामने से आ रही दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे एक बाइक पर सवार अलावलपुर गांव निवासी बहन-भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
खास खबर—एक साल से झेल रहे है ग्रामिण जलभराव की समस्या
शुक्रवार देर शाम अलावलपुर गांव निवासी अरुण कुमार अपनी बहन रीना के साथ बाइक पर सवार होकर भोगपुर गांव की ओर जा रहा था। बाइक सवार बहन-भाई जैसे ही बाडीटीप गांव के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे बाइक सवार ने अपनी बाइक से नियंत्रित खो दिया। जिससे अनियंत्रित बाइक सामने से आ रही अरुण की बाइक से टकरा गई। जिससे एक बाइक पर सवार बहन-भाई की बाइक सड़क पर गिर गई। जिससे अलावलपुर गांव निवासी अरुण कुमार और उसकी बहन रीना गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पड़ा देख राहगीरों ने उन्हें उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जबकि इस बाइकों की भिड़ंत में दूसरा बाइक सवार सुरक्षित बच गया, और राहगीरों के मौके पर पहुचने से पहले ही फरार हो गया।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत