ऊधमसिंहनगर(अरुण शर्मा)। प्यार में इंकार ने ले ली दो लोगों की जान। मामला ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर का है जंहा पर एक नाबालिग प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी और घर आकर खुद को भी गोली मार ली। दोनो की ही मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। फिलहाल की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा हैं। मरने वाली लड़की की उम्र 17 साल बतायी जा रही हैं।
खास खबर—शिक्षक भवन के नाम पर शिक्षकों से हो रही वसूली
शनिवार को नाबालिग प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमीका को उसी के घर में गोली मार दी। यही नहीं प्रेमी ने उसे गोली मारने के बाद अपने घर पहुंच खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक नरेश सिंह मृतका से प्यार करता था लेकिन किसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी हो गयी और कभी न मिलने की बात प्रेमिका ने कहा दी। जिस पर गुस्साये प्रेमी ने चरनपुर में जाकर प्रेमिका को तमंचे से गोली मार दी जिसे उसके परिजनों द्वारा रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गयी।
गोली मारने के बाद नरेश ने दिनेशपुर अपने घर आकर स्वयं को भी तमंचे से छाती में गोली मार ली जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। दोनों का प्रेम प्रसंग का संबंध होना बताया जा रहा है। फिलहाल घटना के पिछे के कारणों का पुलिस अभी पता नहीं लगा पायी हैं।
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू