कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर चला पुलिस का डंडा,की कार्यवाही
सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप)। भिक्कमपुर पुलिस ने रविवार देर शाम चेकिंग के दौरान रामपुर रायघटी गांव के पास से एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार देर शाम भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल रामपुर रायघटी गांव के पास चेकिंग कर रहे थे।
खास खबर-माँ से बिछड़कर नीलगाय का बच्चा पाजंच गया गाँव, फिर जो हुआ नही होना चाहिए था
इसी दौरान एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की कैन लेकर रामपुर रायघटी गांव की ओर जा रहा था।
पुलिस को देखकर हाथ में प्लास्टिक कैन लिए व्यक्ति भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने भागते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति से बरामद प्लास्टिक की कैन में अवैध कच्ची शराब भरी हुई थी।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया सोमवीर निवासी रामपुर रायघटी है।
जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कच्ची शराब पकड़ने में पुलिस कांस्टेबल अवनेश राणा और रमेश चौहान भी मौजूद रहे।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण