हल्द्वानी(अरुण शर्मा)। लोकसभा चुनाव के राजनितिक महासंग्राम में नेताओं का एक दूसरे पर बयानी वार जारी हैं। चुनावी महासमर में ताव आये नेता भाषा की मर्यादा को भी ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला भगदा के हरदा को बंदर कहने का हैं। भगत सिंह काश्यारी ने हरीश रावत को पहाड़ी भाषा में एकलु बांदर की संज्ञा देते हुए कहा कि वे अपनी पार्टी लाइन से अलग चलने वाले नेता है इसलिए उनका कोई वजूद नहीं हैं।
खास खबर—उत्तराखंड में एक ओर बस हादसा – आर्मी और आईटीबीपी के जवानों की बस गिरी खाई में
नैनीताल से पूर्व सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के विवादित बोल जिसमें उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बताया बंदर। कोश्यारी ने नैनीताल से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत को कहा “इकलु वानर”
उन्होने कहा कि सारे वानर तो कांग्रेस छोड़कर आ गए भाजपा में कांग्रेस में केवल हरीश रावत नाम का एक वानर ही रह गया है। वे यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि हरदा ने कांग्रेस में सारे वानरों को भगाकर इकलु वानर बनके घूम रहा है
More Stories
34 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए प्रकाश देवली
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम