हरिद्वार(कमल खड़का)। अतिक्रमण हटाने के अभियान में जंहा रोड़ खुली और अतिक्रमण रहित दिखायी दे रही हो लेकिन इनके पिछे लोगों को हो रही परेशानी का शायद ही किसी को अंदाजा हो। इस अभियान की जद में आये दुकान—मकान से अलग हम बात कर रहे है गंगा दर्शन को आये उन श्रद्वालुओं की जो इस अभियान के कारण कष्ट झेलने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे है गंगा (ganga) के आसपास के क्षेत्र में इस अभियान से ध्वस्त हो चुकी स्ट्रीट लाइट (street light) व्यवस्था के चलते अंधकार में आने जाने को मजबूर हैं।
खास खबर—बुजुर्ग महिला की पिटाई करते है बेटा और बहू,कारण जान चौंक जायेगें आप
उत्तराखंड (uttrakhand) में कोर्ट के आदेश के बाद चले अतिक्रमण हटाओं अभियान ने लोगों को जाम से तो थोड़ा राहत दिलाने का काम भले ही किया हो लेकिन इनसब के बीच ऐसी कई चीजें है जिससे लोगों को मुसीबत का भी सामना करना पड़ रहा हैं। हम बात कर रहे है हरिद्वार में गंगा दर्शन करने आ रहे श्रद्वालु को अंधेरे में आने जाने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। बड़ा बाजार व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष राजू बधावन का कहना है कि इस अतिक्रमण अभियान में जो परेशानी लोगों को हुई वह तो लोगों ने अपने—अपने स्तर से सह ली लेकिन सबसे गंभीर मामला यहां आने वाले श्रद्वालुओं को होने वाली परेशानी है। राजू ने बताया कि रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त् हो चुकी है जिसके चलते यहां आने वाले भक्तों को अंधेरे से होकर जाना पड़ रहा है जिससे उनके साथ कई तरह की घटनाऐ होने का अंदेशा बना रहता हैं। राजू बधावन ने कहा कि वे प्रशासन से गुहार लगाते है कि इस ओर ध्यान दें और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कराने की ओर ध्यान दें।
More Stories
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल
गंगनहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
चम्पावत के परिवार का टूटा कहर, हरिद्वार से लौटते हुए सड़क हादसे में 3 कई मौत