उत्तराखंड में कोरोना के 4807 नए केस, 34 लोगों की मौत
देहरादून(अरुण शर्मा)। बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के एक दिन के सारे आंकड़े तोड़ते हुए रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए।
खास खबर- उत्तराखंड में मंगलवार के अकण्डे देखें, रिकवरी रेट घट रहा है मौत हो रही ज्यादा
बुधवार को 4807 नए कोरोना के नए मामले प्रदेश में दर्ज किए गए, जबकि 34 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में हुई।
इससे चौकाने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट भी अब तक के सबसे निचले पायदान पर देखा गया।
बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 78% रिकवरी रेट दर्ज किया गया।
उत्तराखंड में अब प्रदेश के पहाड़ी इलाको में तेजी से फैल रहा है।
देहरादून में सबसे अधिक 1876 मामले सामने आए जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818 नए कोरोना के मरीज सामने आए।
602 उधम सिंह नगर में जबकि टिहरी में 185 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
217 पौड़ी गढ़वाल में जबकि अल्मोड़ा में 99 मामले दर्ज किए गए।
चौकाने वाली बात यह है कि उत्तराखंड में अब केवल 3 जिले ही ऐसे है जंहा 20 से कम कोरोना के मामले बुधवार को सामने आए।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण