देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड सीएम ने दिल्ली सीएम को दी पटखनी। रविवार को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए मैच में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली की सीएम इलेवन को करारी मात दी। दरअसल दिल्ली में दो दिवसीय टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन-2019 व इण्डिया vs टीबी क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारम्भ किया गया। जिसकी शुरुआत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
खास खबर—डीएम दीपक रावत की यह चेतावनी चाइनीज मांझे पर लगा पायेगी लगाम !
इण्डिया vs टीबी क्रिकेट मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन व दिल्ली सीएम इलेवन क्रिकेट टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें उत्तराखंड सीएम इलेवन ने जीत दर्ज की। मैन आॅफ द मैच से सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा रहे। जिनके अहम योगदान से उत्तराखंड इलेवन की टीम को विजय मिली।
उत्तराखण्ड कें वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अपने सम्बोधन मे इण्डिया vs टीबी क्रिकेट मैच में सम्मिलित प्रतिभागी व इस महा अभियान से जुडे सहयोगी सभी बन्धुओं का अभिन्नदन करते हुये कहा कि “टीबी हारेगा देश जीतेगा” इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस संजीदगी के साथ इसकी पहल की है उसमें उत्तराखण्ड सरकार भी उनके इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है।
वित्त मंत्री पंत ने कहा कि जहाँ भारत सरकार वर्ष 2025 तक इस देश को क्षय रोग मुक्त कराना चाहती है उत्तराखण्ड सरकार ने वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया हैं। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनसंख्या लगभग 1 करोड़ है जिसमें वर्ष 2018 में टीबी रोग से पीडित 22131 व्यक्तियों की पहचान कीे गई, जिसमें से 539 व्यक्तियों की एमडीआर( Mutli Drug Resistant TB ) से पीडित है जिनको उत्तराखण्ड सरकार की निगरानी में ध्यान पूर्वक उपचार किया जा रहा है व उत्तराखण्ड सरकार मल्टी-टारगेट थेरेपी के तहत बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है।
More Stories
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL