हरिद्वार (विकास चौहान) ।हरिद्वार के होटल कारोबारियों ने मोबाइल एप्प के जरिये होटल बुक करने वाली कंपनी ओयो (Oyo) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगें पूरी न करने पर ओयो के बहिष्कार की चेतावनी भी होटल कारोबारियों ने दी है।
खास खबर—उत्तराखंड सरकार द्वारा हिलटॉप Liquor को अनुमति के खिलाफ अनशन पर संत
हरिद्वार स्थित एक होटल में होटल कारोबारियों ने बैठक की। इस दौरान होटल कारोबारियो ने आरोप लगाया कि हरिद्वार के 138 होटल ओयो कंपनी से जुड़े हुए है, ओयो कंपनी इन सभी होटल मालिको को परेशान कर रही है, पिछले 6 महीने से ओयो कंपनी उनका पैसा नही दे रही है, भरे सीजन में फर्जी एग्रीमेंट बनाकर कारोबारियों को भारी भरकम जुर्माने के नोटिस दिए जा रहे है। होटल कारोबारियों ने चेतावनी दी है कि वो अब ओयो कंपनी की गुंडागर्दी और मनमानी को बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे यदि कंपनी द्वारा एक सप्ताह के अंदर उनके रुके हुए पैसों का भुगतान नही करती तो वे ओयो कंपनी का पूर्णरूप से बहिष्कार कर देंगे।
More Stories
शादी का झांसा दे युवती लज्जा भंग कर शारीरिक शोषण का आरोप
दो दिन के प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा से उमड़ा जनसैलाब
आरुषि निशंक ने सीएम धामी से की मुलाकात, साझा किया प्लान