हरिद्वार (विकास चौहान)। हरिद्वार के सिडकुल (SIDCUL) स्थित एक कम्पनी में भीषण हादसा हुआ है जिसमें दो कर्मचारियों की मौके पर मौत और 4 कर्मचारी गम्भीर घायल बताये जा रहें है। घायलों को नजदीकी होस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी और दमकल की टीम पहुंच गयी है।
खास खबर :— हॉट मिक्स प्लांट बना ग्रामिणों के लिए मुसीबत का सबब
प्राप्तजानकारी के अनुसार थाना सिडकुल की प्लाट नंबर 144-145 सेक्टर IIDC सिडकुल में स्थित कंपनी, SUEZ ड्रिपलेक्स वाटर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में सिलेंडर फटने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं घटना में 4 कर्मचारियों के घायल होने की सूचना है जिन्हें सिडकुल के ही मैट्रो होस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गये है। वहीं एसएसपी के अनुसार अभी जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की किन कारणों से दुर्घटना हुई है।
More Stories
अगले कुछ दिन मंशा देवी-चंडी देवी रोपवे रहेगा बंद
रोटरी क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में स्पीकर ने कही बड़ी बात
फार्मेसी की परीक्षा देकर लौट रहे दो भाइयों की खाई में गिरने से मौत