हरिद्वार(कमल खड़का)। धर्मनगरी हरिद्वार में केबल ऑपरेटर कितने निरंकुश है इसकी एक बानगी उस समय हरिद्वार के शिवलोक कालोनी में देखने को मिली जब कालोनी निवासी नंदलाल शर्मा ने अपने सैट अप बॉक्स का रिचार्ज कराया लेकिन पैसा जमा करने के बाद भी केबल चालू नहीं हुआ। आरोप है कि पैसे देने के बाद भी बॉक्स चालू नहीं पाया था। जबकि रसीद पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने वह बंद जा रहा है ।
हरिद्वार में केवल टिवी ऑपरेटर की खुलेआम मनमानी चल रही हैं आम जनता परेसान होने को मजबूर हैं कहने सुनने को कोई भी तैयार नहीं शिवलोक कालोनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जे एम डी डिजिटल केवल नेटवर्क शिवलोक कालोनी रानीपुर मोड़ हरिद्वार यह केवल ऑपरेटर ने कई लोगों को केवल रिचार्ज के बहाने परेशान कर रखा है
15 ,6,19 को नन्दलाल शर्मा निवासी भभुतावाला बाग ने अपने टीवी चैनल पर रिचार्ज के लिए 302 रुपये दिये थे 20,6,19,तक किसी भी प्रकार का कोई रिचार्ज नही हुआ तो उन्होंने केवल वाले को रिचार्ज करने को कहा तो उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया य ही नहीं पूरे कालोनी वासी ही परेशान हैं
More Stories
There is Huge Gap Between Academics and Industry-Dr.Batra
अधिकारीयों पर भड़के सतपाल महाराज,वेतन काटने के आदेश
Hariyana के युवकों की कार गिरी खाई में, एक कि मौत एक घायल