हरिद्वार सिडकुल स्थित सत्यम ऑटोमोबाइल्स कंपनी द्वारा 2 साल पहले निकाले गए करीब 300 कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है कंपनी से निकाले गए कर्मचारी लंबे समय से धरने प्रदर्शन,और आंदोलन करने के साथ अधिकारी और मंत्रियों के कार्यालयों के चक्कर काटकर अपनी बहाली की मांग कर रहे हैं
खास खबर—आजम के समर्थन में SP कार्यकर्ता जुटेगें रामपुर में
लेकिन कंपनी प्रबंधन टस से मस होने को तैयार नहीं है आज हरिद्वार प्रेस क्लब में कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो मोबाइल्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर कहा कि उत्तराखंड राज्य में सिडकुल का गठन यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिए जाने को लेकर किया गया था लेकिन यहां पर आई कंपनी अपने मनवाने रवैया से कर्मचारियों का शोषण कर रही है उन्होने कंपनी से निकाले गए अपने सभी साथियों की जल्द बहाली किये जाने की मांग की है मांग न माने जाने पर प्रदेश में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
Noida में लज़ीज़ व्यंजनों के स्वाद के लिए चले आइए “Crumbelle Backery and Cafe”