देवभूमि के छात्रों ने जाना पतंजलि फूड पार्क का प्रबंधन व उत्पादन
हरिद्वार(कमल खड़का)। देवभूमि ग्रुप्स ऑफ़ इंस्टीटूशंस के प्रबंधन विभाग के छात्रों ने हरिद्वार के पतंजलि का भ्रमण किया।
अपने इस शैक्षिणक भ्रमण में छात्रों ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंधन से जुड़ी सभी जानकारी ली।
करीब 300 एकड़ में फैले बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के विनिर्माण संयंत्र- पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क में उत्पादन और संचालन प्रबंधन के बारे में छात्रों को जानकारी दी गयी।
छात्रों ने विभिन्न पतंजलि उत्पादों जैसे साबुन, शैम्पू, रस, कैंडी और पैकेजिंग सामग्री की निर्माण इकाई के लिए निर्माण असेंबली लाइन का भी अवलोकन किया।
खास खबर-धर्म और देश के लिए युवाओं को कुछ इस तरह तैयार कर रहा ये संगठन
छात्रों ने अलग-अलग तरह की जड़ी बूटियों के रखरखाव की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
इन जड़ी बूटियों का इस्तेमाल आयुर्वेदिक उत्पाद के निर्माण में किया जाता हैं।
छात्रों ने संयंत्र की भण्डारण सुविधा को भी देखा जहाँ विभिन्न जड़ी बूटी संग्रहीत की जाती है जो अंततः पतंजलि के सभी आयुर्वेदिक उत्पादों के लिए कच्चे माल के रूप में काम करती है।
इस औद्योगिक यात्रा में छात्रों को विभिन्न प्रबंधन और उत्पादन अवधारणाओं की व्यावहारिक ज्ञान मिला जो कि वे अपनी क्लास में पढ़ते हैं।
विभागाध्यक्ष संजय नौटियाल ने बताया कि छात्र—छात्राओं को इस भ्रमण में विषय की व्यवहारिक ज्ञान देना था। जिसमें छात्र पतंजलि के प्रबंधन और उत्पादन की सभी पहलुओं से रूबरू हुए।
उन्होने बहुत ही बारीकी से न केवल जड़ी बूटियों के रख रखाव की पद्धति को जाना अपितु इसके प्रबंधन की बारीकियों से भी रूबरू हुए।
शैक्षणिक भ्रमण में विभागाध्यक्ष संजय नौटियाल, अस्टिेंट प्रोफेसर हिमांशु मल्होत्रा, कृति शर्मा, सहित 31 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
National Film Award में उत्तराखंड को मिला बड़ा पुरस्कार
रायटो इलेक्ट्रिक्स के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर माडल लांच