January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

14 जनवरी को मां धारी देवी और भगवान नागराज डोली पहुँचेंगी हरिद्वार

 

हरिद्वार। महंत अनिल गिरी संयोजक गढ़वाल महासभा ने बताया कि देव डोली शोभा यात्रा की तैयारियां कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार 14 जनवरी को मां धारी देवी एवं भगवान नागराज की डोली 1.30 बजे(शिव मूर्ति चौक) हरिद्वार में पहुंचेगी।

वहां पर देव डोलियों का स्वागत के बाद देव डोली शिव मूर्ति चौक से वाल्मीकि चौक, पोस्ट ऑफिस, नरसिंह भवन, होटल मानसरोवर से होते हुए शिव विश्राम गृह हरिद्वार पर विश्राम लेगी।

यह भी पढ़े – त्रिवेंद्र और निशंक के बीच बंटी भाजपा का चुनाव पर असर

गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि मां धारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोलियों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु देव डोली का स्वागत करेंगे।

जिसमे ढोल दमाऊ, रणसिंघे, मशक बीन के साथ झूमते नाचते गाते विशाल शोभा यात्रा में अपनी उत्तराखंड संस्कृति एवं धार्मिक शक्ति का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

गढ़वाल महासभा के महामंत्री प्रमोद डोभाल और बी डी मंडोलिया ने संयुक्त रूप से बताया कि गढ़वाल महासभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकरियों के द्वारा शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं।

Maa Dhari devi dev Doli will be arrived Haridwar on 14 january उन्होंने बताया कि शिव विश्राम गृह में देव डोलियों के पहुंचने पर पूजा अर्चना की जाएगी प्रसाद वितरण होगा और सभी उपस्थित श्रद्धालु देव डोलियों का दर्शन कर सकेंगे और जागर भी लगेगा।

15 जनवरी को देव डोली शाही स्नान के लिए प्रातः शिव विश्राम गृह से हर की पैड़ी के लिए प्रस्थान करेंगी और प्रातः से ही नवरा(चावल दिखाई) का भी कार्यक्रम होगा।

गढ़वाल महासभा के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ सदस्य अपने अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं, संरक्षक देवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता चमोली, रश्मि चौहान ,

आदेश गिरी, प्रेम प्रकाश धस्माना, आशीष पुरी, आशुतोष गिरी जी, मुकेश कोठियाल, नागेंद्र पुरोहित, कोषाध्यक्ष जस राम ढौंढियाल, मंत्री अनुज कोठियाल,

देवेश घिल्डियाल, रमेश रतूड़ी, निशा नौडियाल, विमला ढौंढियाल, प्रतिमा बहुगुणा , बलवंत पंवार , संगठन मंत्री रामपाल रावत , राकेश कोठियाल

सच्चिदानंद भट्ट, भगवान जोशी, पंकज बहुखंडी, संस्कृति मंत्री लता पंत, सुषमा रावत, तारा नेगी, इंदु बहुखंडी, मन्नू रावत, सोशल मीडिया प्रमुख दीपक नेगी

धर्मस्व विभाग के पं गिरीश जखमोला, सदस्य डॉ नरेश मोहन रतूड़ी, गिरीश ध्यानी, सोहन लाल बलूनी, राकेश मधवाल, पं सोहन लाल कुकरेती, अचलानंद देशवाल, वासुदेव जोशी, गुलाब सिंह थपलियाल

भगवती प्रसाद सती, जे पी सती, कमलेश नौटियाल, योगेश जोशी, सरिता नेगी, सतेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र प्रसाद मुलासी, सुनीता राणा पंवार, विजय काला

सुनीता बहुखंडी, अवधेश कोठियाल, विपुल जोशी, राजीव भट्ट, संतोष सेमवाल, डॉ जे पी तोपाल, आदि अत्यंत उत्साह के साथ सभी आयोजन को सफल बनाने के लिए उसकी व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं।

About The Author