अवैध खनन के खिलाफ़ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, नही टूट रहे माफियां के हौंसले
सुल्तानपुर(नाथीराम कश्यप) भिक्कमपुर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कार्रवाई करते हुए अवैध खनन सामग्री आरबीएम से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े- सल्ट के नए विधायक को दिलाई गई शपथ, सीएम ने दिया ये संदेश
जिन्हें भिक्कमपुर पुलिस चौकी लाकर अवैध खनन की धारों में सीज कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी कार्रवाई की जा रही है, इसके बावजूद भी सुल्तानपुर क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
अवैध खनन होने की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह रामपुर रायघटी गांव के पास गंगा में छापेमारी कार्रवाई की।
इस दौरान गंगा में कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों में अवैध खनन कर खनन सामग्री आरबीएम भरे थे।
पुलिस को अपनी ओर आता देख खनन करने वाले लोग अपने वाहनों को लेकर मौके से भागने लगे।
पुलिस ने पीछा कर अवैध खनन सामग्री आरबीएम से लदी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को मौके से पकड़ लिया।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि अवैध खनन सामग्री से लदी तीनों ट्रैक्टर-ट्रालियों को भिक्कमपुर पुलिस चौकी लाकर अवैध खनन सामग्री चोरी करने की धारा में सीज कर दिया गया है।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
प्रशांत शर्मा ने एम. सी. एस. बाल विद्या पीठ टॉप कर किया नाम रोशन
हरिद्वार के इस बड़े कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन की बढ़ाई डेट, ऐसे करना होगा पंजीकरण